प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नए सिरे से मार्चा खोलते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को कहा कि राज्य में मतदाताओं को गुमराह करने के लिए पीएम मोदी झूठ का सहारा ले रहे हैं। एलपीजी के दामों में बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदर्शन मार्च के बाद एक रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा, “प्रधानमंत्री ने इतने वर्षों में कई खोखले वादे किए हैं। लोगों को अब उन पर विश्वास नहीं है।”
उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने हर नागरिक के बैंक खाते में 15 लाख रुपये क्यों नहीं जमा किए? जैसा कि उन्होंने 2014 के लोकसभा चुनावों से पहले वादा किया था।
बनर्जी ने अपने संबोधन में कहा, ”आपने कई खोखले वादे किए हैं। लोग हमेशा आपके झूठ को स्वीकार नहीं करेंगे। हम मांग करते हैं कि आप एलपीजी सिलेंडरों को देश के हर नागरिक के लिए सस्ता करिए। आपने एलपीजी सिलेंडर को आम आदमी की पहुंच से दूर कर दिया है।”
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि मोदी को झूठ बोलने की अपनी आदत पर शर्मिंदा होना चाहिए। उन्होंने कहा, ”वह बांग्ला में भाषण देते हैं जबकि स्क्रिप्ट हमेशा गुजराती में लिखी होती है और यह उनके सामने मौजूद भी होता है। वह दिखावा करते हैं कि वह अच्छी तरह से बांग्ला भाषा जानते हैं।”
उन्होंने कहा, ”आपकी पार्टी ने विद्यासागर की प्रतिमा तोड़ी। आपकी पार्टी ने बिरसा मुंडा का अपमान किया। आपकी पार्टी ने गलत तरीके से कहा कि रबिंद्रनाथ टैगोर का जन्म शांतिनिकेतन में हुआ। यह बंगाल और इसकी संस्कृति के बारे में आपके ज्ञान की गहराई को दर्शाता है।”
भाजपा के खिलाफ लोगों से आवाज उठाने की अपील करते हुए बनर्जी ने कहा, ”बंगाल के लोग समुदाय और भाषा की बाधाओं से अलग शांति से रह रहे थे, जो राज्य में भाजपा के सत्ता में आने के बाद काफी तनाव में रहेंगे।”
आपको बता दें आज ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में चुनावी रैली की। इस बीच रैली को संबोधित करते हुए, उन्होंने विपक्षी दल और वर्तमान में बंगाल की सत्ता संभाल रही टीएमसी पर जमकर निशाना है। पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कई नारे भी दिए। इस बीच उन्होंने नारा दिया, “लोकसभा में टीएमसी हाफ, इस बार पूरी साफ।”
पीएम मोदी ने टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी पर भी निशाना साधा और कहा, “बंगाल ने आपको दीदी के रूप में चुना था लेकिन आपने खुद को एक ही भतीजे की बुआ तक सीमित क्यों कर लिया? आप अपने भतीजे का लालच पूरा करने में क्यों लग गई। आप भी भाई-भतीजावाद के उन कांग्रेसी संस्कारों को नहीं छोड़ पाईं, जिनके खिलाफ आपने बगावत की थी।”
रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने सवाल करते हुए कहा, “उन्होंने सवाल किया, ‘क्या बंगाल के युवाओं के रोजगार की स्थिति में परिवर्तन आया? क्या बंगाल के औद्योगीकरण में वो परिवर्तन आया, जितना उसका सामर्थ्य है? क्या दशकों से चली आ रही खून-खराबे की राजनीति में परिवर्तन आया?”
आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच आठ चरणों में विधानसभा चुनाव होना और वोटों की गिनती बाकी 2 मई को होगी। ऐसे में राज्य में चुनावी सरगर्मी तेज है। कई बड़े नेता लगातार राज्य में चुनावी रैलियां कर रहे हैं। इस बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कोलकाता पहुंचे थे और कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में एक चुनावी रैली को संबोधित भी किया।