दिल्ली में मार्च महीने की शुरुआत से कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है। राजधानी में लगातार दूसरे दिन कोरोना के 300 से अधिक केस सामने आए। दिल्ली में शनिवार को 321 करोना के नए मामले सामने आए।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार शनिवार को 53,062 सैंपल की जांच हुई, जिसमें रैपिड एंटीजन टेस्ट से 24,377 और आरटीपीसीआर से 28,685 लोगों की जांच की गई। जांच संक्रमण की दर बढ़कर 0.60 फीसदी हो गई है। कोरोना को लेकर अब तक 12734503 सैंपल की जांच हो चुकी है। संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 320 रही। वहीं, कोरोना के चलते एक की मौत हो गई।
होम आइसोलेशन में कोरोना के 879 मरीजों का उपचार जारी है। जबकि, अस्पताल में कोरोना के इलाज के लिए 573 मरीज भर्ती हैं। कोविड केयर सेंटर में छह और कोविड हेल्थ सेंटर में एक भी मरीज नहीं है। कोविड केयर सेंटर में 14 बेड पर वंदे भारत मिशन सहित बबल फ्लाइट से आने वाले यात्री क्वारंटाइन हैं।
दिल्ली में कोरोना के 1779 सक्रिय मरीज हैं। इसके अलावा अलग-अलग अस्पतालों में 5136 बेड खाली हैं। दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या घटकर 562 हो गई है। कोरोना के कुल 640815 मामले सामने आ चुके है, जिसमें 628117 मरीजों ने कोरोना को मात दी। संक्रमण की दर 5.03 फीसदी है। साथ ही 10919 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो गई। दिल्ली में कुल मृत्यु दर 1.70 फीसदी है।