मुरादनगर थाना क्षेत्र में शाम को हाईवे पर चलते मिनी ट्रक में आग लग गई। चालक ने किसी प्रकार कूदकर जान बचाई। आग लगने के बाद हाईवे पर जाम के हालत पैदा हो गए। आग की सूचना मिलने पर दमकर विभाग ने आग को बुझाया। मिनी ट्रक में केमिकल लदा हुआ था। शनिवार शाम को एक केमिकल के ड्रम से लदा हुआ एक मिनी ट्रक मेरठ की ओर जा रहा था। रास्ते में मनोटा गांव के निकट मिनी ट्रक में अचानक से आग लग गई। आग कुछ ही देर में पूरे ट्रक में फैल गई।
आग को देखते हुए चालक सुनील चौधरी ने बाहर कूदकर जान बचाई। करीब दो घंटे तक मिनी ट्रक धू-धू करके जलता रहा। जलते मिनी ट्रक के चलते हाईवे पर जाम के हालात पैदा हो गए और कुछ ही देर में गंगनहर पुल तक वाहनों की कतारें लग गई। जाम की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जाम को खुलवाया। पुलिस ने आग बारे में दमकल विभाग को सूचित कर दिया। जिसके बाद दमकल वाहन मौके पहुंचा और आग को बुझाया। करीब दो घंटे के बाद हालात सामान्य हो सके।