ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज के चौथे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार खेल दिखाते हुए मैच 50 रनों से जीत लिया। पांच मैचों की सीरीज इस समय 2-2 से बराबर है। सीरीज का आखिरी मैच रविवार को खेला जाएगा। टाॅस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, फिंच के शानदार हाॅफ सेंचुरी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 156 रन बनाए, जवाब में न्यूजीलैंड की पूरी टीम 106 रनों पर ही ढेर हो गई।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही, मैथ्यू वेड को सैंटेनर ने अपना शिकार बनाया। इसके बाद एक बाद एक ऑस्ट्रेलिया का विकेट गिरता रहा, लेकिन लम्बे समय से आलोचकों के निशाने पर कप्तान आरोन फिंच आज कुछ दूसरे इरादे के साथ मैदान पर उतरे थे। 55 गेंदों पर फिंच ने 79 रनों की नाॅट आउट पारी खेली। न्यूजीलैंड की तरफ से सैंटेनर ने शानदार गेंदबाजी की, उन्होंने 4 ओवरों में महज 16 रन खर्च किए
ऑस्ट्रेलिया पारी के जवाब में न्यूजीलैंड की भी शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही। गप्टिल महज 7 रन बनाकर आउट हो गए। न्यूजीलैंड की तरफ से काइल जैमीसन ने सबसे अधिक 30 रनों की पारी खेली। न्यूजीलैंड की पूरी पारी में महज 3 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू पाए। पूरी टीम 18.5 ओवर में 106 रन ही बना पाई। केन रिचर्ड्सन को सबसे अधिक तीन विकेट मिला। जो भी टीम रविवार को आखिरी मुकाबला जीतने में सफल रही, सीरीज का उसपर कब्जा होगा।