बिहार में नीतीश की अगुवाई में एनडीए सरकार मंत्रिमंडल में शामिल वीआईपी कोटे के मंत्री मुकेश सहनी चर्चा में छाए रहते हैं। शु्क्रवार को विधानसभा की कार्रवाई के दौरान पशु और मतस्य पालन मंत्री मुकेश सहनी का मामला उठा। सदन में राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने सरकारी कार्यक्रम में मंत्री के खुद ना जाकर भाई को भेजने के मामला उठाया।
इस मामले में खुद सहनी का बचाव करने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद उतरे। उन्होंने कहा कि मुझे इस मामले की जानकारी नही है, लेकिन यह आश्चर्यजनक मामला है। नीतीश ने कहा- पेपर में छपा मामला सही है तो मैं देखता हूँ, इस मामले में मैं बात करूंगा, पूरे मामले की जानकारी लूंगा। नीतीश ने कहा- ऐसी बात होनी नही चाहिए।
वहीं विधान परिषद में विपक्ष ने मंत्री मुकेश सहनी की बर्खास्तगी की मांग करते हुए सदन में हंगामा और नारेबाजी की। इसकी वजह से प्रश्नकाल 15 मिनट के लिए बाधित हो गया। सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।