कोरोना से कौन संक्रमित है और कौन नहीं, इसका पता अब सिर्फ कोरोना जांच से ही नहीं, बल्कि कुत्तों के सूंघने से भी पता चल जाएगा। सब कुछ सही रहा तो स्विट्जरलैंड में अब कोविड-19 से संक्रमित लोगों की पहचान स्निफर डॉग करेंगे। स्विट्जरलैंड में शोधकर्ताओं ने यह देखने के लिए एक ट्रेनिंग ट्रायल शुरू किया है कि क्या स्निफर डॉग कोरोना से संक्रमित लोगों का पता लगा सकते हैं?
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, जिनेवा विश्वविद्यालय अस्पताल (HUG) के शोधकर्ताओं द्वारा बीमार और स्वस्थ लोगों के नमूनों को रखकर चार सप्ताह के लिए तीन कुत्तों को प्रशिक्षित किया जा रहा है, जिसके बाद कुत्तों को पसीने से सूंघने के टेस्ट से गुजरना होगा, ताकि वे संक्रमित व्यक्तियों की पहचान कर सकें
अगर यह टेस्ट सफल रहा तो स्विट्जरलैंड में कोरोना की जांच के लिए कुत्तों के इस्तेमाल पर विचार किया जा सकता है। इसका शोध स्विट्जरलैंड के सबसे बड़े अस्पताल, जिनेवा विश्वविद्यालय अस्पताल, स्विस आर्मी और यूनाइटेड नेशंस डिपार्टमेंट ऑफ सेफ्टी एंड सिक्योरिटी के वैज्ञानिक मिलकर कर रहे हैं। इस अध्ययन का अंतिम परिणाम मार्च तक आने की उम्मीद है।
एक बयान में कहा गया है कि फ्रांस, जर्मनी और कई अन्य देशों के प्रारंभिक परिणामों से पता चला है कि प्रशिक्षित स्निफर डॉग कोरोना संक्रमण वाले लोगों को पहचानने में सक्षम हैं।