महाराष्ट्र में लगातार पांचवें दिन कोरोना वायरस के 8000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं। रविवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 8293 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा राज्य में महामारी से 62 और लोगों की मौत हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को बाताया कि 8293 नए केस के साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 2155070 पहुंच गया है। जबकि 2024704 लोग कोरोना वायरस को मात देते हुए ठीक हो चुके हैं। वहीं, अभी तक राज्य में संक्रमण से 52154 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग ने बाताया कि राज्य में फिलहाल कोरोना वायरस के 77008 एक्टिव केस हैं।
राज्य में सबसे ज्यादा एक्टिव केस तीन शहरों से हैं। इसमें 15005 केस के साथ पुणे पहले नंबर है जबकि 8299 केसों के साथ मुंबई दूसरे और 8076 केसों के साथ ठाणे तीसरे नंबर पर है। वहीं, मुंबई में कोरोना वायरस के मामलों में फिर से वृद्धि देखने को मिली है। रविवार को मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के 1051 नए केस सामने आए हैं। शनिवार को मुंबई में कोरोना वायरस के 987 केस सामने आए थे।
मुंबई में शनिवार की तुलना में रविवार को 64 केस ज्यादा सामने आए हैं। बीएमसी की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक मुंबई में 12 कंटेनमेंट जोन हैं। जहां पर 133 इमारतों को सील किया गया है। केंद्र सरकार ने कहा कि देशभर में सामने आए केसों में से 86.37 फीसदी केस केवल छह राज्यों में सामने आए हैं। इन छह राज्यों में महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, तमिनलाडु और गुजरात शामिल है। जिलेवार बात करे तो पुणे में रविवार को 790, नवी मुंबई में 153, ठाणे में 211, अमरावती में 632, नागपुर में 796 केस सामने आए हैं।