महाराष्ट्र में शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन कोरोना वायरस के 8000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं, जो कि देश में किसी भी राज्य में सबसे अधिक हैं। 8333 नए केस के साथ महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा 2138154 पहुंच गया है। वहीं, मुंबई में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1035 नए केस दर्ज हुए। हालांकि, मुंबई में गुरुवार की तुलना में शुक्रवार को नए केस में मामूली गिरावट देखने को मिली है।
वहीं, पूरे राज्य में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 48 लोगों की मौत हुई है, जबकि केवल मुंबई की बात करें तो तीन लोगों की जान गई है। शुक्रवार को महाराष्ट्र के चार शहरों मुंबई, पुणे, नागपुर और अमरावती में कुल 3401 नए केस मिले हैं जो कि पूरे राज्य के 40 प्रतिशत हैं। अकेले नागपुर में कोरोना वायरस के 1074 नए केस दर्ज हुए हैं। फरवरी के दूसरे सप्ताह के बाद से ही राज्य में कोरोना वायरस के मामलों में उछाल देखने को मिला है। कोरोना के नए मामलों में वृद्धि के बाद राज्य सरकार ने सतारा, नागपुर, पुणे, जलाना, लातूर सहित कई जिलों में पाबंदियां लगा दी है। वहीं, अमरावती में एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन लगाया है तो यवतमाल में शनिवार शाम 5 बजे से रविवार सुबह 9 बजे तक कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया है। कई इलाकों में स्कूल, कॉलेज, मंदिर बंद कर दिए गए हैं। पूरे राज्य में 22 फरवरी से राजनीतिक, सांस्कृतिक समारोहों में जमावड़े पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।