राजधानी दिल्ली के प्रताप नगर इलाके में स्थित एक कॉस्मेटिक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। सूचना दमकल की 18 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं हैं और कई घंटों की मेहनत के बाद करीब 9 बजे आग पर काबू पाया गया। फिलहाल आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। इस हादसे में अबतक एक युवक का शव बरामद किया गया है।
आग लगी फैक्ट्री में कॉस्मेटिक, बच्चों के खिलौन और बैग बनाने का काम होता है। जिस समय आग लगी उस वक्त करीब 35 मजदूर काम कर रहे थे और वो बाहर निकलने में कामयाब रहे। दमकल विभाग का कहना है कि कारखाने में बैग के बनाने और कॉस्मेटिक का काम होता है लिहाजा आग तेजी से फैली। उन्होंने कहा कि फिलहाल अभी कुछ कह पाना मुश्किल है कि आग क्यों लगी।बताया जा रहा है कि आग तड़के सुबह तीन बजे के आस-पास लगी थी। दिल्ली फायर सर्विस के कर्मचारियों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। आग लगते ही फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई और मजदूर किसी तरह अपनी जान बचाकर बाहर भगे। फिर घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई।