देश में दिन-ब-दिन बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दामों से आम जनता के साथ कारोबारी समूह हलाकान हैं। रोजाना बढ़ रहे दामों के कारण राज्य के छतरपुर, पन्ना और दमोह जिले में पेट्रोल के दाम 100 के पार पहुंच गए हैं, तो वहीं डीजल ने भी 90 का आंकड़ा पार कर लिया है।
देश में प्रतिदिन दामों में हो रही बढोत्तरी के कारण प्रदेश के पन्ना में पेट्रोल सबसे ज्यादा कीमत पर बिक रहा है, यहां पेट्रोल 100.25 रुपए, छतरपुर में पेट्रोल 100.10 रुपए और दमोह में 100 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है। संभाग में पेट्रोल की सबसे कम कीमत सागर में है, यहां 98.63 रुपए प्रति लीटर है। जबकि डीजल के दम फिलहाल 90 रुपए हैं।
पेट्रोल-डीजल के दामों के चलते आम जनता परेशान हैं, साथ ही ट्रासंपोर्ट कारोबारी भी डीजल के दामों को लेकर चिंतित हैं। राज्य में बस ऑपरेटरों को भी इसका सामना करना पड़ रहा है। किराया बढ़ोतरी की मांग को लेकर आगामी 1 मार्च से पूरे मध्य प्रदेश के बस ऑपरेटर हड़ताल करने जा रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने बसों का किराया नहीं बढ़ाया तो प्रदेशभर में एक मार्च से बसों के पहिए थम जाएंगे। जाहिर है इस हड़ताल की वजह से जनता को भी भारी मुसीबत का सामना करना पड़ेगा।
अगर आंकड़ों की बात करें तो प्रदेश एक साल में पेट्रोल के दामों में करीब 18.9 रुपए की वृद्धि हुई है। वहीं इस साल 1 जनवरी से लेकर अब तक करीब 26 बार पेट्रोल के दाम बढ़े हैं और पेट्रोल की कीमत 7.43 रुपए बढ़ी है। इस दौरान 9 फरवरी से लेकर 20 फरवरी तक हर दिन पेट्रोल के रेट बढ़ाए गए।