पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आज का दिन भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और तृणमूल कांग्रेस (TMC), दोनों के लिए काफी अहम है। दरअसल, कोयला मामले में ममता बनर्जी के सांसद भतीजे अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा से सीबीआई पूछताछ कर सकती है तो वहीं, ड्रग्स मामले में बीजेपी नेता राकेश सिंह से पुलिस का आमना-सामना होगा। माना जा रहा है कि इन दोनों घटनाक्रमों से बंगाल की राजनीति में तपिश काफी बढ़ सकती है। ड्रग्स मामले की जांच सबसे पहले कोलकाता पुलिस द्वारा शुरू की गई थी, जिसके बाद डिटेक्टिव डिपार्टमेंट को मामला सौंप दिया गया था।
कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सिंह को सीआरपीसी की धारा-160 के तहत नोटिस भेजकर मंगलवार शाम 4 बजे तक पूछताछ में शामिल होने के लिए बुलाया गया है। 29 वर्षीय पामेला गोस्वामी और दो अन्य को शुक्रवार को दक्षिण कोलकाता की एक पॉश आवासीय कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उसकी कार से करीब 90 ग्राम कोकीन, जिसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपये है- बरामद किया था। इसके बाद गोस्वामी ने आरोप लगाया था कि यह बीजेपी के नेता राकेश सिंह द्वारा साजिश रची गई है और इस वजह से सीआईडी जांच होनी चाहिए। पामेला गोस्वामी ने कहा था, ”मैं सीआईडी जांच चाहती हूं। बीजेपी नेता राकेश सिंह, जोकि कैलाश विजयवर्गीय के करीबी हैं, उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए। यह उनकी साजिश है। मेरे पास सबूत हैं।”
हालांकि, राकेश सिंह आरोपों का खंडन करते हुए कहा था कि कोलकाता पुलिस और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस उन्हें फंसाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले डेढ़ वर्षों में गोस्वामी के साथ उनका कोई संपर्क नहीं था। कोलकाता पुलिस ने कहा था कि पोमला गोस्वामी के पिता कौशिक गोस्वामी ने अप्रैल 2020 में पुलिस आयुक्त और संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) को एक पत्र भेजा था, जिसमें कहा गया था कि डे ने पामेला गोस्वामी को ड्रग्स लेने की लत लगवाई है।
दूसरी ओर, कोयला चोरी मामले में अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा ने सीबीआई को पूछताछ के सिलसिले में पत्र लिखा था। उन्होंने कहा था कि हालांकि, मैं पूछताछ या जांच के कारण से अनभिज्ञ हूं। आप कल सुबह 11 बजे से 3 बजे के बीच अपनी सुविधा के अनुसार मेरे निवास पर आ सकते हैं। आपसे अनुरोध है कि कृपया मुझे अपना कार्यक्रम सूचित कर दें। आपको बता दें कि रविवार को सीबीआई अधिकारियों की एक टीम समन देने के लिए सांसद के आवास पर गई थी, लेकिन रुजिरा मौजूद नहीं थी। एजेंसी ने उन्हें जांच में शामिल होने के लिए कहा था। इसके अलावा, सोमवार को केंद्रीय एजेंसी ने टीएमसी सांसद की भाभी मेनका गंभीर से इस संबंध में तीन घंटे तक पूछताछ की थी।
नोटिस थमाए जाने के बाद ममता ने बोला था हमला
सीबीआई द्वारा रविवार को भतीजे अभिषेक बनर्जी की पत्नी को कोयला चोरी मामले में पूछताछ के लिए नोटिस थमाए जाने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि जब तक उनके अंदर जान है, वह किसी भी तरह की धमकी से डरने वाली नहीं हैं। ममता बनर्जी ने कहा, ”हमें जेल से डराने का प्रयास नहीं करें, हमने बंदूकों का सामना किया है और हम चूहों से लड़ने से नहीं डरते।” मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि साल 2021 में केवल एक खेल होगा और उस मैच में मैं गोलकीपर होऊंगी और यह देखना चाहती हूं कि कौन जीतता है और कौन हारता है।