ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शनिवार को कहा कि सभी तरह के अपराधों का राजनीतिकरण और किसी निर्वाचित सरकार की कार्रवाई को चुनावी नजरिए से देखना देश की शांति एवं विकास के लिए सबसे बड़ा खतरा है। मुख्यमंत्री ने यह बात नीति आयोग की संचालन परिषद की बैठक में कही। पटनायक ने कहा, प्रत्येक अपराध का राजनीतिकरण किया जा रहा है, किसी निर्वाचित सरकार की प्रत्येक कार्रवाई को चुनावी दृष्टिकोण से देखा जा रहा है। इस तरह का माहौल देश में विकास की गति और शांति के लिए सबसे बड़े खतरों में से एक है।
उन्होंने कहा, यह समय है जब देश इस चुनावी माहौल से बाहर निकले और निर्वाचित सरकारों को काम करने दिया जाए। यह उल्लेख करते हुए कि किसी परिपक्व लोकतंत्र की विशेषता यह है कि एक बार निर्वाचित हो जाने के बाद सरकारों का कार्य लोगों के लिए काम करना होता है, पटनायक ने कहा, यह समय है जब हम एक देश के रूप में इस बारे में गंभीर आत्मावलोकन करें कि क्या हम ऐसा कर पा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के समक्ष उत्पन्न सभी बड़ी चुनौतियों से निपटने के लिए एकीकृत प्रतिक्रिया और समावेशी दृष्टिकोण अपनाया जाना चाहिए। पटनायक ने कहा, कोविड-19 महामारी दुनिया के लिए चुनौती थी और भारत ने दिखा दिया कि एकीकृत प्रतिक्रिया से क्या संभव है। यूरोपीय देश और अमेरिका एकीकृत प्रतिक्रिया जैसा काम नहीं कर सके।
उन्होंने कहा, इतिहास हमें इस चीज के चलते याद रखेगा कि हमारे लोगों और देश को प्रभावित कर रहे मुद्दों को लेकर राजनीतिक विचारधारा से ऊपर उठकर हमारी क्या प्रतिक्रिया रही। पटनायक ने महिला सशक्तीकरण, कुपोषण, कनेक्टिविटी, लैंगिक अनुपात में असंतुलन जैसे मुद्दे भी उठाए।