योगी सरकार 2021-22 बजट की कार्यवाही शुरू हो चुकी है। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि वर्ष 2020 चुनौती से भरा रहा। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में योगी सरकार ने अच्छा काम किया। उन्होंने कहा कि 20 लाख मजदूरों को 1-1 लाख की मदद की गई। यूपी में कानून व्यवस्था में सुधार हुआ। प्रदेश में व्यापार आसान होगा। 2021-2022 का बजट प्रदेश के सम्रग विकास को समपर्ति होगा। इससे पहले सुबह 9 :30 बजे से योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में शुरू हुई कैबिनेट बैठक खत्म हो गई है। इस बैठक में बजट को मंजूरी मिल गई।
लाइव अपडेट्स:
-बिजली, पानी और सड़क पर बजट में फोकस, बजट का आकार बढ़ा है, शोषित, वंचित का भविष्य संवारेगा बजट : योगी
-सीएम योगी ने वित्त मंत्री को दी बधाई । लोकतांत्रिक भावना से भरा है बजट, समावेश बजट पेश किया गया : योगी
-गंगा एक्सप्रेस वे के लिए 400 करोड़ : सुरेश खन्ना
–अयोध्या के एयरपोर्ट के लिए 101 करोड़
-जेवर एयरपोर्ट के समीप एक इलेक्ट्रॉनिक सिटी की स्थापना, बुंदेलखंड में रक्षा इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर की स्थापना का लक्ष्य :सुरेश खन्ना
-आरोग्य जल योजना के लिए 22 करोड़, स्वच्छता के लिए 2031 करोड़ रुपए की व्यवस्था: सुरेश खन्ना
-जलजीवन मिशन के लिए 15 हज़ार करोड़ की व्यवस्था : सुरेश खन्ना
-पीजीआई में नई लैब की स्थापना की जाएगी। 9 मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं। इसके लिए 1950 करोड़ की व्यवस्था प्रस्तवित है : सुरेश खन्ना
-वाराणसी में गोकुलधाम की स्थापना होगी :सुरेश खन्ना
-सभी मंडलों में अटल आवासीय स्कूल खोले जाएंगे : सुरेश खन्ना
-मजदूरों को घंटे के हिसाब पेमेंट दिया जाएगा: सुरेश खन्ना
-किसानों को सस्ता लोन के लिए 400 करोड़, बेसहारा पशुओं के लिए दिया गया बजट
–2021-2022 का कुल बजट 5 लाख 50 हज़ार 270 करोड़ का है ।
2020-21 में बजट 5.12 लाख करोड़ रुपये का था ।
38 हज़ार करोड़ का इस साल ज़्यादा है बजट ।
दो नई योजनाओं की शुरुआत
1–कन्या कुपोषण योजना 100 करोड़
2-महिला सामर्थ्य योजना 200 करोड़
-2021-22 बजट में प्रदेश के युवाओं की शिक्षा, कौशल संवर्धन, रोजगार के साथ-साथ प्रदेश की जनता को मूलभूत सुविधाओं और त्वरित न्याय उपलब्ध करना हमारी प्राथमिकता है :सुरेश खन्ना
–प्रदेश अपराध मुक्त होगा। पुलिस बल का आधुनिकरण होगा : सुरेश खन्ना
-20 लाख मजदूरों को 1-1 लाख की मदद की गई। यूपी में कानून व्यवस्था में सुधार हुआ। प्रदेश में व्यापार आसान होगा। 2021-2022 का बजट प्रदेश के सम्रग विकास को समपर्ति होगा : सुरेश खन्ना
-कोरोना काल में सरकार ने 40 लाख प्रवासियों को उनके घर तक पहुंचाया। इतना ही नहीं कोटा में फंसे 12 हजार छात्रों को वापस लेकर आए. प्रयागराज से भी प्रतियोगी छात्रों को उनके घर तक पहुंचाया : सुरेश खन्ना
कोरोना काल में योगी सरकार ने अच्छा काम किया: सुरेश खन्ना
यूपी: वित्त मंत्री सुरेश खन्ना का भाषण शुरू, चुनौती से भरा रहा वर्ष 2020
12: 30 बजे सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे प्रेसवार्ता, बजट के बारे में देंगे जानकारी
-यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय लल्लू साइकिल से पहुंचे विधानसभा
-सीएम योगी और वित्त मंत्री सुरेश खन्ना पहुंचे विधानसभा, अन्य मंत्रियों का भी आना जारी
-योगी सरकार की कैबिनेट बैठक बजट को मिली मंजूरी
–योगी सरकार की कैबिनेट बैठक शुरू
–वित्त मंत्री सुरेश खन्ना बोले-समाज के सभी वर्गों को समर्पित होगा बजट, सबका ख्याल रखा जाएगा।
– सीएम आवास पर कुछ देर में कैबिनेट की बैठक होने वाली है। बैठक में बजट को मंजूरी मिलेगी।
महिला सशक्तीकरण पर हो सकती है बड़ी घोषणा
महिला सशक्तीकरण के अलावा गंगा किनारे के गांवों में शाम की आरती के लिए गंगा चबूतरा के लिए रकम रखी जाएगी। स्कूल-कालेज के छात्र छात्राओं को टैबलेट या लैपटाप देने का चुनावी वायदा इस बार पूरा हो सकता है। बजट में असंगठित क्षेत्र के एक करोड़ श्रमिकों को दुर्घटना व स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिलाने की तैयारी है। तलाकशुदा महिलाओं व परित्यक्ता महिलाओं के लिए छह हजार रुपये की पेंशन देने की व्यवस्था हो सकती है। पिछले बजट में इसके लिए पैसे की व्यवस्था नहीं हो पाई थी। मंड़ियों की बेहतरी के लिए भी बड़ी रकम का इंतजाम होगा। कोरोना संकट के चलते विधायकों के वेतन भत्तों की कुछ धनराशि स्थगित की गई थी। इसे नए वित्तीय वर्ष से बहाल किया जा सकता है। इसके अलावा राज्य कर्मचारियों को डीए दिए जाने के लिए आवश्यक धनराशि की व्यवस्था वित्त विभाग बजट में करेगा। अयोध्या, वाराणसी व मथुरा के विकास पर खास फोकस होगा। अयोध्या में श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट, व जेवर एयरपोर्ट, एक्सप्रेस वे, मेट्रो परियोजनाएं, फिल्म सिटी जैसी बड़ी इंफ्रास्ट्रक्चर की योजनाओं को भी बजट के जरिए पंख लगेंगे।