बरौनी-ग्वालियर एक्स्प्रेस ट्रेन में हुई डकैती के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने दो देसी कट्टा, चार गोली, दो फंसुली और ट्रेन यात्रियों से लूटे गए दो मोबाइल को बरामद कर लिया है। रविवार को रेल एसपी अशोक कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी। एसपी ने आरोपियों को गिरफ्तार करने में शामिल रही पुलिस टीम को पुरस्कृत करने का ऐलान भी किया।
हथियारबंद अपराधियों ने दिघवारा और सोनपुर स्टेशन के बीच ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस में गुरुवार की देर रात बरौनी-ग्वालियर मेल में हथियारबंद डकैतों ने 12 से अधिक यात्रियों से लूटपाट की और एक यात्री को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। घायल यात्री उत्तर प्रदेश के इटावा का 22 वर्षीय शिवम यादव जनरल कोच G-5 में सफर कर रहे थे। उन्हें जख्मी हालत में छपरा सदर अस्पताल में रेल थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने भर्ती कराया था।
10 से 12 डकैत अपने हाथ में धारदार हथियार और देसी कट्टा लेकर सवार थे। चलती ट्रेन में अपराधियों ने लूटपाट मचाना शुरू किया, लेकिन ट्रेन में सफर कर रहे शिवम ने इसका विरोध किया तो अपराधियों ने उसकी जांघ में गोली मार दी। डकैती कांड के बाद ट्रेन में मौजूद एस्कॉर्ट पार्टी पर गाज गिरी थी। घटना की जांच करने को लेकर सोनपुर पहुंचे रेल एसपी ने बरौनी-ग्वालियर ट्रेन की एस्कॉर्ट पार्टी को निलंबित कर दिया था। डकैती कांड में प्लेटफॉर्म ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई करने का संकेत दिया था।