मध्यप्रदेश के नेता और कारोबारी समूहों के बीच उस वक्त हडकंप मच गया जब आयकर विभाग की टीम ने प्रदेश के बड़े ऑयल कारोबारी और बैतूल से कांग्रेस विधायक निलय डागा के घर, तेल फैक्ट्री और स्कूल समेत 15 ठिकानों पर छापा मार दिया। बताया जा रहा है कि आईटी की इस रेड की किसी को कोई भनक ही नहीं लगी क्योंकि इनकम टैक्स टीम ने इस कार्रवाई को सुबह पांच बजे अंजाम दिया है, चौंकाने वाली बात यह है कि आयकर विभाग की टीम ने अलग-अलग रीजन की टीमों के साथ सतना, बैतूल और महाराष्ट्र में एक साथ सुबह 5 बजे कार्रवाई की।
जानकारी के अनुसार, जब यह कार्रवाई हुई तो विधायक निलय डागा घर पर ही थे। इसके बाद टीम ने परिवार के सभी सदस्यों के मोबाइल जब्त कर लिए हैं। अब टीमें विधायक के ठिकानों से मिले दस्तावेज को खंगाल रही हैं। विभाग को बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी की सूचना मिली थी। आयकर की कार्रवाई से फैक्ट्री संचालक के करीबियों में हड़कंप मच गया है।
आयकर की टीमें बैतूल स्थित कोसमी में बैतूल ऑयल मिल, सतपुड़ा वैली स्कूल, कोठी बाजार स्थित निवास, परसोड़ा में स्थित गोदाम और बीज उत्पादक समिति के कार्यालय पहुंचीं। इसके अलावा सतना में राइस और ऑयल मिल और महाराष्ट्र के ठिकानों पर भी कार्रवाई की गई है। इन जगहों पर भी रिकार्ड खंगाला जा रहा है। कार्रवाई के दौरान विधायक के निवास पर पुलिस बल को तैनात किया गया है।
बताया जा रहा है कि इस रेड की भनक इसलिए भी नहीं लगी क्योंकि टीम जिन गाड़ियों से छापा मारने पहुंची है, उन सभी गाड़ियों पर नेटलिंक समिट के पोस्टर लगे हुए है। माना जा रहा है कि इस कार्रवाई की योजना पिछले कई दिनों से चल रही थी।
गौरतलब है कि डागा परिवार सूबे के बड़े कारोबारी समूहों में गिना जाता है। इनका कारोबार एमपी के पड़ोसी राज्यों (छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र) में भी फैला है। महाराष्ट्र में विधायक का काली मिर्च और हल्दी का कारोबार है। बता दें कि निलय के पिता भी विनोद डागा भी कांग्रेस से विधायक रह चुके हैं। वहीं बैतूल से विधायक निलय पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के काफी करीबी माने जाते हैं।