डीजल, पेट्रोल और रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ युवा कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया। मोटरसाइकिल को धक्का देते हुए और सिर पर रसोई गैस सिलेंडर लादकर निकले युवा कांग्रेसियों ने पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ी कीमतों को वापस लेने की मांग की। इस संबंध में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा।
गुरुवार को युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अभिजीत पाठक के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने वीर बहादुर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद जुलूस की शक्ल में मोटरसाइकिल को धक्का देते हुए और सिर पर गैस सिलेंडर लादकर प्रदर्शन के लिए निकले युवा कांग्रेसियों को चेतना तिराहे पर जिला प्रशासन और पुलिस की टीम ने रोक दिया।
विरोध में कांग्रेसी वहीं पर धरने पर बैठ गए और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इस दौरान पुलिस के साथ उनकी हल्की नोकझोंक भी हुई। उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिए जाने के बाद सिटी मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने ज्ञापन लिया। प्रदर्शन करने वालों में बादल चतुर्वेदी, सुमित पांडे, सीपी राय, महेंद्र मोहन तिवारी, अमित कन्नौजिया, अखिलेश द्विवेदी, अतुल मिश्रा, शिवम आदि मौजूद रहे।