Triumph Motorcycles इंडिया ने टाइगर 850 स्पोर्ट को आज मंगलवार को लॉन्च कर दिया है. कंपनी अपनी एंट्री लेवल Tiger 850 Sport की कीमत 11,95,000 (एक्स-शोरूम) रखी गई है. Triumph Tiger 850 Sport का मुकाबला बीएमडब्ल्यू F 750GS से होगा। कंपनी ने बाइक को भारत में Tiger 900 के रिप्लेसमेंट के तौर पर लॉन्च किया है। इस मोटरसाइकिल कि सबसे बड़ी खासियत इसमें लगा 888 cc का ट्रिपल सिलेंडर इंजन है जो 85 hp की मैक्सिमम पावर और 82 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। आइए आपको बताते इस सुपरबाइक के सभी फीचर्स के बारे में..
Triumph Tiger 850 Sport के फीचर्स
>> नई टाइगर में ऑल-LED लाइटिंग दी गई है।
>> Tiger 850 Sport में दो राइडिंग मोड्स- रेन और रोड मौजूद हैं।
>> इस बाइक में 5-इंच का फुल कलर TFT स्क्रीन दिया गया है।
>> टाइगर 850 लेटेस्ट-जेन ट्रायम्फ ABS और स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ आता है।
>> इस बाइक में एक आसानी से एडजस्ट होने वाली बिल्ट-इन टू-पोज़िशन सीट हाइट मैकेनिज़्म भी है, जो राइडर को सीट की ऊंचाई 20 मिमी तक उनके पसंदीदा सेट-अप में बदलने में मदद करता है।
>> इस बाइक के इंजन को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ स्लिप और असिस्ट क्लच तकनीक से लैस किया गया है।
>> वहीं कंपनी का ये भी दावा है कि टी-प्लेन ट्रिपल क्रैंक के साथ इस इंजन को ट्यून किया गया है।