नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मुंबई ड्रग केस के सिलसिले में ड्रग पेडलर मोहम्मद बिलाल उर्फ तेलवाला के खिलाफ एक लुकआउट सर्कुलर जारी किया है। NCB ने आरिफ भुजवाला की चैट की जांच के बाद बिलाल के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया।
एक एनसीबी अधिकारी ने कहा, “ड्रग पेडलर मोहम्मद बिलाल उर्फ तेलवाला के खिलाफ एक लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया है। आरिफ भुजवाला के चैट्स की जांच के बाद उसका नाम प्रकाश में आया है।”
पिछले महीने एनसीबी ने मुंबई ड्रग मामले में आरिफ भुजवाला को रायगढ़ से गिरफ्तार किया था। बाद में, उनसे महाराष्ट्र पुलिस ने उससे पूछताछ की थी। एनसीबी के एक अधिकारी ने कहा, “ऐसा माना जाता है कि आरिफ के अंडरवर्ल्ड डॉन, दाऊद इब्राहिम के साथ करीबी रिश्ते हैं और कुछ दिन पहले जब एनसीबी ने डोंगरी पर छापा मारा था, आरिफ मौके से भागने में कामयाब रहा था।”
भुजवाला 300 करोड़ रुपये के वार्षिक ड्रग्स सिंडिकेट का सबसे बड़ा मास्टरमाइंड है, जो वह दुबई में अपने अंडरवर्ल्ड के आकाओं की मदद से लैब और गोदामों का निर्माण करता है।
एनसीबी के अधिकारी ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया था कि आरिफ के पकड़े जाने के साथ कई और नामों का खुलासा हो सकता है। पिछले पांच वर्षों में, आरिफ ने अपनी 1,000 करोड़ रुपये की संपत्ति बनाई है, लक्जरी कारों, चार फ्लैटों और दो दुकानों को खरीदा है।