हरियाणा के हिसार जिले में हांसी के भारतीय जनता पार्टी (BJP) विधायक विनोद भयाना के भाई नरेंद्र भयाना समेत पांच लोगों के खिलाफ हांसी में बाग की जमीन पर अवैध कॉलोनी काटने के आरोप में पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने कांग्रेस नेता ओम प्रकाश पंघाल, नरेंद्र भयाना, रमन भयाना समेत पांच लोगों के खिलाफ हरियाणा अर्बन एरिया एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। मामला स्किनर्स हॉर्स रेजिमेंट इतिहास से सम्बंधित हांसी के ऐतिहासिक मेम के बाग का है, जिसमें पुलिस ने छह महीने बाद केस दर्ज किया है।
वर्ष 2020 में पुरानी कचहरी चौक हांसी स्थित मेम के बाग के एक हिस्से पर कॉलोनी बनाई जा रही थी। द हिसार इंडिया कोऑपरेटिव हाउस बिल्डिंग सोसाइटी इसका निर्माण कर रही थी। पुलिस के मुताबिक, 26 कनाल क्षेत्र में ये कॉलोनी बिना लाइसेंस और मंजूरी के अवैध रूप से काटी जा रही थी। मामले में कार्रवाई करते हुए जून 2020 में प्रशासन ने पुलिस को मामला दर्ज करने के लिए विस्तृत रिपोर्ट भेजी थी, जिसके आधार पर अब मामला दर्ज किया गया है।
मामले की शिकायत प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) तक जा चुकी है। सूत्रों के मुताबिक, ईडी ने कुछ लोगों को समन भी भेजे थे। वहीं, मामला उजागर होने के बाद कॉलोनी में निर्माण कार्य रोक दिया गया था। जमीन का मालिकाना हक विदेश में बैठे कुछ लोगों के पास था, जिन्होंने 13 वर्ष पूर्व जमीन बेच दी थी। आरोप है कि यह जमीन गलत तरीके से बेची गई है