दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर शुक्रवार को हुए बवाल के बाद वहां पर सुरक्षा बढ़ाई गई है। सिंघु बॉर्डर पर अर्धसैनिक बल की अतिरिक्त कंपनियां तैनात कर दी गई हैं और प्रदर्शन स्थल पर किसी को भी जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। आसपास के इलाके में ड्रोन से नजर रखी जा रही है। साथ ही पुलिसकर्मी लगातार वीडियोग्राफी कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि तनाव को देखते हुए सिंघू बॉर्डर पर अर्धसैनिक बलों की 20 अतिरिक्त कंपनियों को तैनात कर दिया गया है। वहां पहले से अर्धसैनिक बल की करीब 10 कंपनियां तैनात थीं। रेंज के ज्वाइंट कमिश्नर स्तर अधिकारियों को अपने इलाके में स्थित बॉर्डर पर पूरी तरह से नजर रखने के लिए कहा गया है। हर दो घंटे पर बॉर्डर के हालात के बारे में आला पुलिस अधिकारियों को अवगत भी कराया जा रहा है। हरियाणा की ओर से आने वाले किसी भी शख्स की पूरी जांच पड़ताल के बाद दिल्ली में प्रवेश की अनुमति दी जा रही है।
टिकरी बॉर्डर पर भी 8 कंपनी तैनाती
वहीं टिकरी बॉर्डर पर भी सुरक्षाबलों की संख्या में बढ़ोत्तरी की गई है। वहां करीब 8 अतिरिक्त कंपनी सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी गई है। आला अधिकारी हालात पर पूरी तरह से नजर रखे हुए हैं। बॉर्डर पर लगातार वीडियोग्राफी करवाई जा रही है। वहीं बेरिकेड की संख्या भी बढ़ाकर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया है।
गाजीपुर बॉर्डर भी 3 अतिरिक्त कपंनी
इसके अलावा गाजीपुर बॉर्डर पर भी तीन अतिरिक्त कपंनी पुलिसबल की तैनातली की गई है। हालात यह है कि यहां आसपास के इलाके में गश्त भी बढ़ा दी गई है। यूपी पुलिस की सख्ती को देखते हुए एहतियातन गाजीपुर बॉर्डर के लिए अलग से रिजर्व बटालियन की भी व्यवस्था की गई है। ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी की स्थिति सुरक्षा कर्मी हालात को तत्काल काबू कर सकें।