भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने शुक्रवार को यह आरोप लगाया कि किसानों के भेष में बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने 26 जनवरी को राजधानी दिल्ली में हिंसा की ताकि किसानों की छवि को खराब किया जा सके।
टिकैत ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, ‘दो बीजेपी विधायक 26 जनवरी को 400 अन्य लोगों के साथ किसानों की छवि खराब करने के लिए आए थे। उन्होंने सिखों को निशाना बनाने और उन्हें राष्ट्र विरोधी साबित करने की कोशिश की।’ टिकैत ने बॉर्डर पर बिजली और पानी की आपूर्ति बंद करने को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार की भी आलोचना की।
टिकैत ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के सामने मीडिया से बात की। मनीष सिसोदिया ने आंदोलन कर रहे किसानों को भरोसा दिलाया कि उन्हें पानी, शौचालय से जुड़ी किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा और इसका इंतजाम दिल्ली सरकार करेगी।
टिकैत ने यह भी साफ कर दिया कि किसान गाजीपुर सीमा से नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा, ‘हम सरकार से अपने मुद्दों पर चर्चा करेंगे। मैं लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं। सरकार से हमारी बातचीत जारी है।’