एक पाकिस्तानी पायलट ने दावा किया है कि उसने एक डोमेस्टिक फ्लाइट के दौरान आसमान में अनआइडेंटिफाइड फ्लाइंग ऑब्जेक्ट (UFO) या उड़न तश्तरी देखी। जियो न्यूज ने बुधवार को पायलट के दावे को लेकर खबर दी है। इसके साथ ही अटकलें शुरू हो गई हैं कि असल में वह बेहद चमकीली चील क्या थी? स्पेस स्टेशन, उपग्रह या कुछ और?
सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान इंटरनेशन एयरलाइंस (PIA) के पायलट ने रहीम यार खान के पास उस समय UFO को देखा जब वह लाहौर से कराची के बीच रेग्युलेर फ्लाइट (एयरबस A-320) को उड़ा रहे थे। पायलट ने UFO का एक वीडियो भी बनाया है।
सूत्रों के मुताबिक, पायलट ने कहा कि सूर्य की रोशनी की मौजदूगी के बावजूद UFO बेहद चमकीला था।” साथ ही यह भी कहा कि दिन के समय इतनी चमकीली चीज का दिखना बेहद दुर्लभ है। पायलट ने कहा है कि उन्होंने आसमान में जो देखा वह कोई ग्रह नहीं था, यह स्पेस स्टेशन या पृथ्वी के नजदीक कोई कृत्रिम ग्रह हो सकता है। पायलट के अलावा रहीम यार खान के कई निवासियों ने भी UFO को देखा और इसे कैमरों में कैद किया।
PIA के एक प्रक्ता ने कहा कि 23 जनवरी को पायलट ने कराची से लाहौर के बीच उड़ान के दौरान UFO को देखा। इसे करीब 4 बजे रहीम यार खान के पास देखा गया। निश्चित तौर पर यह नहीं कहा जा सकता है कि यह UFO था या कुछ और। प्रवक्ता ने यह भी कहा कि कैप्टन ने तुरंत इसकी जानकारी कंट्रोल रूम को दी थी।
उन्होंने कहा, ”यह कहना बेहद जल्दबाजी होगा कि यह क्या चीज थी। वास्तव में हम नहीं बता सकते कि वह क्या चीज थी। हालांकि, कुछ दिखा है और प्रॉटोकॉल के तहत इसकी जानकारी दी गई है।” उधर, UFO को लेकर सोशल मीडिया में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं।