दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर से मौसम ने करवच ली है। राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाके आज एक बार फिर घने कोहरे की चादर में लिपटे हैं। कोहरा ऐसा है कि पास की चीजें भी नहीं दिख रही हैं। सुबह-सुबह सड़क पर सामने से कुछ भी नहीं दिख रहा। आज यानी गुरुवार सुबह दिल्ली, नोएडा, गुड़गांव और एनसीआर के अन्य इलाकों में घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी बहुत कम हो गई है। इतना ही नहीं, ठंड भी बढ़ गई है।
मौसम विभाग ने आज न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरने का अनुमान जताया है। इसका मतलब है कि दिल्ली वालों को एक बार फिर से सर्दी का सितम झेलने के लिए तैयार रहना होगा। बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में अधिकतम तापमान 21 डिग्री रहने का अनुमान है।
गाजीपुर इलाके की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें कोहरा इतना घना है कि सबकुछ धुंधला दिख रहा है। गाड़ियों को दिन में लाइट जलाकर धीमी गति से जाना पड़ रहा है।मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 से 3 दिन तक सर्दी का ये सितम बना रहेगा। मैदानी इलाकों में शीत लहर के चलते रहने की संभावना है जिससे तापमान नीचे ही बना रहेगा।मौसम विभाग का कहना कि सप्ताह के आखिर तक उत्तर पश्चिमी भारत के कई इलाकों न्यूनतम तापमान दर्ज करेंगे। इसके साथ-साथ शीतलहर और कोल्ड डे की स्थिति भी देखने को मिल सकती है।