देश की दिग्गज कार मेकर कंपनी Tata Motors ने गणतंत्र दिवस के मौके पर अपनी नई एसयूवी Tata Safari पेश कर दी है। पॉप्युलर सफारी कार को टाटा नए डिजाइन और नए अवतार में लेकर आई है। इसे कंपनी के Omega Arc प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। नई कार को टाटा हैरियर का 7-सीटर वर्जन भी कहा जा रहा है। यह पिछले साल ऑटो एक्सपो में पेश की गई Gravitas पर बेस्ड है। कार की बुकिंग 4 फरवरी से शुरू होगी।
कैसी दिखती है कार
कार को अप्रैल में लॉन्च किया जा सकता है। कार के लुक की बात करें तो इसमें tri-arrow डिजाइन के साथ नया फ्रंट ग्रिल दिया गया है। इसमें डुअल टोन फ्रंट बंपर, Xenon HID प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, टर्न इंडीकेटर्स के साथ LED DRLs, LED टेललैंप्स, 18 इंच का मशीन अलॉय व्हील्ज और शार्क फिन एंटेना मिलता है। यह हैरियर से 70mm ज्यादा लंबी है। हालांकि इसकी चौड़ाई और व्हीलबेस उतना ही रखा गया है।
इंजन और ट्रांसमिशन
इस SUV में हैरियर वाला ही 2.0 लीटर डीजल इंजन दिया गया है। यह 168bhp की पावर जेनरेट करता है और 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन व 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आता है। कंपनी आगे चलकर इसका फोर व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ भी लॉन्च कर सकती है। इसमें तीन ड्राइव मोड्स- सिटी, स्पोर्ट्स, ईको दिए गए हैं। नई सफारी में 3-रो कैबिन लेआउट दिया गया है। यह 6 सीटर और 7 सीटर ऑप्शन में आती है। 6 सीटर वेरिएंट में दूसरी पंक्ति में कैप्टन सीट्स दिए गए हैं। कार तीन कलर ऑप्शन में आती है जो रॉयल ब्लू, वाइट और ग्रे हैं।
कार का इंटीरियर
इसके इंटीरियर में भी हैरियर जैसी कई समानताएं जैसे- थ्री स्पोक स्टीयरिंग व्हील और 8.8 इंच का फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम हैं। हालांकि यह नई कलर स्कीम डुअल-टोन ब्लैक और आइवरी में आती है। टचस्क्रीन एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट करता है। वॉइस रिकॉग्निशन के साथ कार में iRA कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी दी गई है, जो रिमोट कमांड, ओटीए अपडेट्स और लाइव व्हीकल डायग्नोस्टिक जैसे फीचर्स देती है।
इसके अलावा नई सफारी में 7 इंच का इंस्ट्रूमेंट पैनल, लेदर सीट अपहोल्स्ट्री, 9-स्पीकर्स जेबीएल साउंड सिस्टम भी दिया गया है। नई सफारी के साथ टाटा मोटर्स ने इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक फीचर्स की भी शुरुआत की है। इसमें रेन सेंसिंग फंक्शन के साथ बड़ा पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है।
थर्ड-रो के लिए भी पर्याप्त फीचर्स
खास बात है कि कार में थर्ड-रो सीट्स के लिए भी पर्याप्त फीचर्स मिलतते हैं। यहां डेडिकेटेड AC यूनिट्स और AC वेंट्स, यूएसबी मोबाइल चार्जर, मोबाइल होल्डर, कप होल्डर और रीडिंग लैंप्स मिलते हैं। सेफ्टी के लिए कार में ABS, EBD, हिल होल्ड कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक प्री-फिल, हाइड्रोलिक ब्रेक असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे ढेरों फीचर्स दिए गए हैं।