देशभर में आज से कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत होने जा रही है। दिल्ली-एनसीआर में भी इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। दिल्ली में आज से 81 जगहों पर कोविड-19 के टीके लगाए जाएंगे। सबसे पहले कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अग्रिम मोर्चे पर तैनात रहे स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाएगा।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की मौजूदगी में शनिवार को एलएनजेपी अस्पताल में एक डॉक्टर, एक नर्स और एक सफाई कर्मचारी को कोविड-19 का टीका दिया जाएगा। टीकाकरण अभियान की शुरुआत सुबह के समय होगी और केजरीवाल दिल्ली के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल लोकनायक जयप्रकाश नारायण (एलएनजेपी) का दौरा करने वाले हैं जिसने पूरे महामारी के दौरान बेहतर सेवा प्रदान की है।
LIVE UPDATES
– दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने LNJP अस्पताल पहुंचकर वैक्सीनेशन का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि आज 8,100 लोगों को वैक्सीन लगेगी। मैं सब लोगों को कहना चाहता हूं कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें, एक्सपर्ट का कहना है कि कोई चिंता की बात नहीं है, वैक्सीन सुरक्षित है।
गुरुग्राम : मेदांता मेडिसिटी के सीएमडी डॉ. नरेश त्रेहान ने भी कोरोना वायरस का टीका लगवाया। उन्होंने कहा कि किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है।
दिल्ली : दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि आज से वैक्सीनेशन शुरू हुआ है। 81 केंद्रों पर यह वैक्सीनेशन एक साथ शुरू की गई है जिसमें ज्यादातर अस्पताल हैं। एक केंद्र पर 100 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। कुल मिलाकर आज 8100 लोगों को वैक्सीन लगाने की योजना है।
– गाजियाबाद : संतोष मेडिकल यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर डॉ. तृप्ता भगत एवं उनके बेटे डॉ. रोहित भगत में पहले दिन टीका लगवाया।
दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाॅ.हर्षवर्धन ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई पहले ही जीत के रास्ते पर है और वैक्सीन को संजीवनी की तरह याद रखा जाएगा। ये वैक्सीनेशन एक बहुत बड़ी एक्सरसाइज है और ये कोरोना के खिलाफ दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान है।
-दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाॅ.हर्षवर्धन ने कहा कि मुझे आज बहुत खुशी है, वैक्सीन कोरोना के खिलाफ जंग में संजीवनी का काम करेगी। भारत ने पहले पोलियो और चेचक के खिलाफ जंग जीती है और अब भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोविड-19 के खिलाफ जंग जीतने के निर्णायक दौर में पहुंच चुका है।
मेरा अनुभव बहुत ही अच्छा रहा है, वैक्सीन लगने से मुझे कोई झिझक नहीं होगी और मैं अपने देश की और सेवा करता रहूंगा। लोगों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है। मेरे मन में जो डर था वो भी निकल गया। सबको वैक्सीन लगवानी चाहिए: एम्स में वैक्सीन लगवाने वाले पहले सफाई कर्मचारी मनीष कुमार,दिल्ली
दिल्ली : एम्स में वैक्सीन लगवाने वाले पहले सफाई कर्मचारी मनीष कुमार ने कहा कि मेरा अनुभव बहुत ही अच्छा रहा है, वैक्सीन लगने से मुझे कोई झिझक नहीं होगी और मैं अपने देश की और सेवा करता रहूंगा। लोगों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है। मेरे मन में जो डर था वो भी निकल गया। सबको वैक्सीन लगवानी चाहिए।
– दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाॅ.हर्षवर्धन और एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया की मौजूदगी में एम्स में एक सफाई कर्मचारी को कोरोना वायरस का पहला टीका लगाया गया।
– दिल्ली : आरएमएल अस्पताल के कुछ डॉक्टरों ने ‘कोवैक्सीन’ के बजाय ‘कोविशील्ड’ का टीका लगाने की मांग की।
– दिल्ली: बीजेपी नेता विजय गोयल ने राम मनोहर लोहिया अस्पताल में वैक्सीनेशन शुरू होने पर स्वास्थ्य कर्मियों को फूल देकर सम्मानित किया।
दिल्ली : एम्स में डॉक्टर रणदीप गुलेरिया के बाद नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने लगवाया टीका।
दिल्ली में एम्स के निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने भी टीका लगावाया। एम्स में पहला टीका सफाई कर्मी मनीष कुमार को लगाया गया है।
– गाजियाबाद : जिला महिला अस्पताल में सीएमएस डॉ. संगीता गोयल ने सबसे पहले कोरोना का टीका लगवाया।
– दिल्ली : बुराड़ी अस्पताल में डॉक्टर स्वर्ण सिंह को सबसे पहले टीका लगाया गया। टीकाकरण के बाद उन्हें ऑब्जर्वेशन रूम में भेज दिया गया है।
– गाजियाबाद : कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत होने के बाद यशोदा अस्पताल में डॉ. आर.के. मणि को लगा पहला कोरोना का टीका।
– दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन वैक्सीनेशन कार्यक्रम का जायजा लेने के लिए दिल्ली एम्स पहुंचे।
– गाजियाबाद : कौशाम्बी स्थित यशोदा अस्पताल में पति-पत्नी दोनों को एक साथ कोरोना का टीका लगाया गया।