दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गुरुवार रात छतरपुर के पास मैदानगढ़ी इलाके में हुए एक एनकाउंटर के बाद हरियाणा के मेवाती गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
दिल्ली पुलिस के एक आधिकारिक बयान के अनुसार, इलाके में उनके आने की सूचना के आधार पर कथित अपराधियों को पकड़ने के लिए एक जाल बिछाया गया था।
पुलिस ने कहा कि स्पेशल सेल ने मेवात के एक अपराधी इरशाद उर्फ काना को उसके एक साथी के साथ बीती रात मैदान गढ़ी इलाके से गिरफ्तार किया गया है। गुप्त सूचना के आधार पर स्पेशल सेल की एक टीम छतरपुर में डेरा मोड़ के पास, भाटी माइंस रोड पर पहुंची, जहां अपराधी इरशाद एक व्यक्ति के साथ आया था, जिसका नाम साहुन था।
पुलिस टीम को देखकर बदमाश भागने लगे, जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस पर गोलियां चलाईं। इसके बाद बचाव में पुलिस टीम ने तीन राउंड फायर किए। इस कार्रवाई में इरशाद उर्फ काना के दाहिने पैर में गोली लगी है।
पुलिस ने आगे कहा कि घायल बदमाश को इलाज के लिए सरकारी वाहन से सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।