दिल्ली पुलिस ने राजधानी में अत्याधुनिक अवैध हथियारों की भारी खेप के साथ एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस उससे पूछताछ कर गिरोह से जुड़े और लोगों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि 24 वर्षीय युवक को अवैध रूप से निर्मित 35 अत्याधुनिक पिस्टल और 60 कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया है, जिन्हें वह अपनी कार में छुपाकर मध्य प्रदेश से दिल्ली तस्करी के लिए लाया था।
स्पेशल सेल के डीसीपी संजीव कुमार यादव ने कहा पिस्टल और गोलियां चारों दरवाजों और कार के नीचे बनाए गए गुप्त स्थानों में छिपा कर रखी गई थीं। कथित तस्कर आशीष पांडे कार चला रहा था। आशीष उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का रहने वाला है।
गुरुवार को तस्कर आशीष पांडे को गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि हरियाणा के सोनीपत में सक्रिय अपराधियों को देने के लिए हथियारों और गोलियों को मध्य प्रदेश से तस्करी कर दिल्ली लाया गया था। हथियारों की इस खेप को दूसरे तस्कर के पास पहुंचाया जाना था, लेकिन इससे पहले ही हमने उसे रोहिणी से गिरफ्तार कर लिया।