अपराध शाखा सेक्टर-39 ने स्कॉर्पियों सवार बदमाशों से मुठभेड के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दोनों बदमाशों ने पैर में गोली लगी है। जबकि तीन बदमाश फरार हो गए और पुलिस उनको पकड़ने में नाकाम रही। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्टल बरामद कीं हैं। जबकि आरोपियों ने पुलिस टीम पर दो घंटे तक चली मुठभेड़ में सौ से ज्यादा राउंड फायरिंग की।
वहीं पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए 28 राउंड बदमाशों पर फायरिंग की। इस घटना में अपराध शाखा सेक्टर-39 के दो हवलदार भी घायल हो गए। बदमाशों को दिल्ली स्थित अस्पताल में भर्ती है। घायल हवलदार निजी अस्पताल में भर्ती है।एसीपी प्रीतपाल सांगवान ने बताया कि अभी तक की जांच में सामने आया है कि बदमाश राजस्थान से गुरुग्राम में कार लूटने के लिए आए थे। कार लूटने के बाद पंजाब में मर्डर करना था। पुलिस को सूचना मिलने पर बदमाशों का पीछा किया और उसके बाद मुठभेड़ में दो को पकड़ा गया। जबकि तीन मौके से भागने में फरार हो गए। फरार बदमाशों को पुलिस जल्द गिरफ्तार करेगी और उसके बाद पूरी कहानी का खुलासा हो पाएगा।