दिल्ली एनसीआर के कुछ इलाकों में रविवार सुबह हल्की बूंदा-बांदी देखने को मिली, कुछ जगहों पर हल्की गरज भी देखने को मिली। बता दें कि मौसम विभाग ने पहले चेतावनी दी थी कि दिल्ली में हवाओं की गति बढ़ने के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने आज चेतावनी दी है कि दक्षिण-दिल्ली के कुछ हिस्सों (अयानगर, डेरामंडी, तुगलकाबाद) और हरियाणा के कुछ जिलों में आंधी के साथ हल्की से मध्यम तीव्रता वाली बारिश हो सकती है।
शीत लहर की होगी वापसी
कल भी आईएमडी ने चेतावनी दी थी कि पश्चिमि विक्षों के कारण दिल्ली एनसीआर, हरियाणा और उत्तरप्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है। हालांकि शीत लहर से मामूली निजात देखने को मिल रही है, पर शायद ये राहत भी ज्यादा दिनों तक नहीं रह पाएगी। मौसम विभाग ने 8 जनवरी को शीतलहर चलने का पूर्वानुमान जारी किया है।मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के चलते जहां 5 जनवरी तक दिल्त्ली में बारिश की संभावना है तो वहीं इस अवधि में हिमालयी राज्यों में बर्फबारी का भी पूर्वानुमान है। जिसका अससर दिल्ली में 6 जनवरी से दिखाई दे सकता है और 8 जनवरी से दिल्ली के कई क्षेत्रों में शीतलहर चल सकती है।
प्रदूषण से भी नहीं राहत
कलभी राजधाानी का वायु स्तर गंभीर श्रेणी बना रहा और आज भी इसमें राहत के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। बारिश के बावजूद हवा की स्थिति बेहतर नहीं हुई।ऐसा माना जा रहा है कि आज बारिश होने के बाद दिल्ली वालों को इस जहरीली हवा से कुछ राहत मिलेगी। इसके अलावा आने वाले दिनों में यहां के न्यूनतम के तापमान में वृद्धि देखने को मिलेगी।
न्यूनतम तापमान 9 डिग्री तक पहुंच सकता है
मौसम विभाग की तरफ से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आने वाले दिनों में बारिश के चलते न्यूनतम तापमान में रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है। जिसके तहत सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री पर दर्ज किया जा सकता है। जो सामान्य से 2 डिग्री अधिक होगा, जबकि अधिकतम तापमान 20 डिग्री के पास बना रहने की संभावना है। बारिश के चलते दिल्ली का जो न्यूनतम तापमान जो 6 जनवरी को 9 डिग्री पर दर्ज रहने की संभावना है, वह शीतलहर के चलते 5 डिग्री की गिरावट के साथ 8 जनवरी को 4 डिग्री पर रहने का अनुमान है।