रोहतास जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र में एनएच-2 पर स्थित Hotel Highway Hungama में गुरुवार देर रात खाना खाने के बाद बिल भुगतान को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि गोलियां चल गईं। गोलीबारी की इस घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और एक लोडेड पिस्टल, कई जिंदा कारतूस और टाटा नेक्सन कार जब्त की है।
घटना कैसे घटी
31 अक्टूबर की रात करीब 1:15 बजे होटल हाइवे हंगामा में कुछ युवक खाना खाने पहुंचे थे। बिल चुकाने को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि गोलियां चल गईं, जिसमें होटल का वेटर नितीश कुमार (22 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है।
पुलिस की तत्परता और गिरफ्तारी
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष शिवसागर और पुलिस अधीक्षक रोहतास के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई की गई।
सीसीटीवी फुटेज से सभी 7 आरोपियों की पहचान की गई और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सासाराम-1) के नेतृत्व में छापेमारी दल गठित हुआ।
मुख्य अभियुक्त ब्रजेश कुमार यादव के भद्रशीला स्थित घर से एक लोडेड पिस्टल, चार मोबाइल, कई कारतूस और वाहन (टाटा नेक्सन BR-24AG-1695) जब्त किया गया।







