हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार में से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवती के साथ दुष्कर्म किया गया है। आरोप है कि एक ठेकेदार ने शादी के झांसा देकर एक साल तक शारीरिक संबंध बनाए है। लेकिन, अब शादी से इंकार कर रहा है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में एक युवती ने बताया कि जनवरी 2024 में उसकी मुलाकात अंकित गुर्जर नाम के युवक से हुई थी। अंकित ठेकेदारी का काम करता है। इसी बीच युवक ने उसके साथ नजदीकियां बढ़ाई। मार्च 2025 में शादी का प्रस्ताव सामने रखा। युवती के मना करने पर उसे प्रेम के जाल में फंसाया। इसके बाद आरोपी ने नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया। बताया कि युवक ने कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाएं।
युवती का आरोप है कि जब वह गर्भवती हुई तो अंकित ने उसके साथ गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। इसके बाद शादी से भी साफ इंकार दिया। जिससे युवती मानसिक तनाव में आ चुकी है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।







