प्रेम प्रसंग के विवाद में युवक को पेड़ से बांधकर पीटा, एक मूंछ काट दी गुना जिले के चांचौड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रेम-प्रसंग से जुड़े एक पुराने विवाद के चलते युवती के परिजनों ने युवक को पेड़ से बांधकर पीटा और उसकी एक मूंछ काट दी। घायल युवक फिलहाल बीनागंज स्वास्थ्य केंद्र में अपना इलाज करा रहा है। बता दें कि अमित मीणा का जोगीपुरा गांव में भील समुदाय की एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। अमित का दावा है कि उसने युवती से प्रेम विवाह कर लिया था और वे लगभग एक साल पहले 10 से 15 दिन साथ भी रहे थे, लेकिन बाद में युवती के परिजन उसे वापस ले गए। तभी से दोनों परिवारों के बीच विवाद जारी है।
पीड़ित अमित के अनुसार, युवती ने हाल ही में उसे गांव में मिलने के लिए बुलाया था। जब अमित मीणा गांव पहुँचा और युवती को मोटरसाइकिल पर बैठाकर ले जा रहा था, तभी युवती के परिजनों को इसकी जानकारी मिल गई। उन्होंने दोनों को रास्ते में पकड़ लिया। इसके बाद युवती के परिजनों ने अमित मीणा को एक पेड़ से बांध दिया, उसकी जमकर मारपीट की और उसकी एक साइड की मूंछ और बाल काट दिए।
इस बर्बरता से घायल हुए अमित मीणा ने बाद में पुलिस को पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने युवक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और जाँच शुरू कर दी है। वहीं दूसरी ओर, युवती के परिजनों ने भी इस मामले में अपनी तरफ से कार्रवाई की है। उन्होंने पड़ोसी जिले के ब्यावरा थाने में अमित मीणा के खिलाफ मारपीट करने और मोटरसाइकिल से दुर्घटना करने की शिकायत दर्ज कराई है। दोनों थाना क्षेत्र की पुलिस अलग-अलग केस में जांच कर रही हैं।
 
	    	 
                                
 
                                 
                                






