जिले के मनगवां थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक मामला सामने आया है। ग्राम फूल निवासी विवेक पांडेय ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर गंभीर आरोप लगाए हैं कि उनकी बुआ विमला मिश्रा और फूफा मनोज मिश्रा को परिजनों द्वारा जमीन हड़पने की नीयत से लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया, जिसके चलते दोनों ने आत्महत्या कर ली।
आवेदन के अनुसार, विमला मिश्रा ने 28 मार्च को ज़हर खाकर जान दे दी, जबकि लगातार मानसिक तनाव से परेशान होकर मनोज मिश्रा ने भी 24 अप्रैल को आत्महत्या कर ली।
परिजनों ने बताया कि इसके बाद संपत्ति हड़पने की नीयत से उनके बेटे शिवेश मिश्रा और बुजेश मिश्रा को भी परेशान किया गया। मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर दोनों ने 26 अक्टूबर को आत्महत्या का प्रयास किया। इस दौरान शिवेश की मौत हो गई, जबकि बुजेश गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है।
विवेक पांडेय ने पुलिस से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
 
	    	 
                                
 
                                 
                                






