बिहार में मधुबनी जिले के बेनीपट्टी अंचल के दामोदरपुर गांव में तालाब में डूबने से गुरुवार को पांच वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। वहीं इस हादसे के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक की पहचान दामोदरपुर के किराना व्यवसायी धीरेंद्र कुमार राउत का पुत्र अनुज कुमार राउत के रूप में हुई है। सूत्रों ने बताया कि अनुज कुमार राउत कुछ बच्चों के साथ खेलते-खेलते महदई तालाब के घाट पर चला गया। जहां पैर फिसलने से वह पानी में गिर गया। इस घटना में उसकी डूबकर मौत हो गई।







