बिहार में सारण जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र में एक किशोर ने गले में फंदा लगाकार आत्महत्या कर ली है।
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि सामनचक गांव निवासी बसंत राय का पुत्र बबलू कुमार (17) ने अपने खेत में लगे इमली के पेड़ से लटक कर गले में फंदा आत्महत्या कर ली है।
सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस इस मामले में मृतक के परिजनों से मिले आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।