बिहार के बेगूसराय जिले से एक दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के कादराबाद बहियार का है। मृतक की पहचान कादराबाद गांव के वार्ड नंबर-3 निवासी सचिन कुमार (22 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सचिन घर के बगल स्थित चौपाल पर जाकर सोता था। रोज की तरह वह बीती रात भी चौपाल पर सोने चला गया, लेकिन अगली सुबह वह देर तक घर नहीं लौटा। इसके बाद परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया। इसी बीच गांव के लोगों ने मकई के खेत में युवक की लाश पड़ी हुई देखी। इसके बाद परिजनों और पुलिस को सूचना दी गई।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। आशंका जताई जा रही है कि प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या की गई है। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।







