बहादुरगढ़ में मामूली कहासुनी के चलते एक युवक की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी 25 वर्षीय रोहित के रूप में हुई है, जो बहादुरगढ़ की छिकारा कॉलोनी में रहकर दिहाड़ी मजदूरी करता था। मौके पर पहुंची पुलिस जांच शुरु कर दी है।
जानकारी के अनुसार, रोहित ने गुरुवार सुबह करीब 11 बजे एक प्राइवेट पानी सप्लाई टैंकर से पानी पी लिया था। टैंकर सप्लायर ने उसे ऐसा करने से रोका, लेकिन रोहित के जबरदस्ती नल खोलकर पानी पीने की बात सामने आई है। इससे गुस्साए सप्लायर और टैंकर चालक ने मिलकर उसकी जमकर पिटाई कर दी।
मारपीट के बाद बिगड़ी थी तबीयत
इस मारपीट के बाद रोहित अपने कमरे पर चला गया, लेकिन रात होते-होते उसकी तबीयत बिगड़ गई। परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। परिवार का आरोप है कि रोहित ने सिर्फ प्यास बुझाने के लिए पानी पिया था, लेकिन उसे निर्दयता से मारा गया।