प्रयागराज: एयरपोर्ट कोतवाली क्षेत्र के गांजा गांव में शनिवार दोपहर एक नवविवाहिता का सड़ा-गला शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव गांव से लगे खदेरी नदी से जुड़े नाले में पड़ा मिला। मृतका की पहचान 20 वर्षीय रविता, पुत्री किशनलाल, निवासी गौसपुर कटहुला (फुलवारी बाग) के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही डॉग स्क्वॉड और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
कोर्ट मैरिज के एक महीने बाद मिली लाश
जानकारी के मुताबिक, रविता की शादी सात सितंबर को पीपल गांव के फतेहपुर मोहल्ला निवासी राकेश कुमार से कोर्ट मैरिज के जरिए हुई थी। शादी से ससुराल पक्ष नाराज था। शादी के कुछ दिन बाद वह अपने पति के साथ पिपरी कोतवाली क्षेत्र के कमालपुर बरेठी गांव में रहती थी। परिजनों ने बताया कि पांच अक्टूबर को रविता अपने पति के साथ प्रयागराज के झलवा मेले में गई थी, जहां से वह संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। पति राकेश ने घर लौटकर उसकी मां कुंती देवी को इस बारे में बताया, जिसके बाद परिवार ने पुलिस को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
नाले में मिला शव, परिजनों ने उंगली देखकर की पहचान
शनिवार दोपहर गांजा गांव के चरवाहों ने नाले में शव देखा तो उनके होश उड़ गए। शव की हालत बेहद खराब थी और एक उंगली कटी हुई थी। परिजनों ने उसी निशान से शव की पहचान रविता के रूप में की। थोड़ी ही देर में गांव में भीड़ जमा हो गई, जबकि पुलिस और फॉरेंसिक टीम के साथ डॉग स्क्वॉड ने मौके की जांच की।
शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा
पुलिस ने सैंपल एकत्र कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। थानाध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने बताया कि “फिलहाल तहरीर नहीं मिली है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। ससुराल पक्ष से पूछताछ की जा रही है।”
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
रविता के घर में मातम पसरा है। मां और बहनें बेटी की तस्वीर देखकर लगातार बिलख रही हैं। परिजन बार-बार यही कह रहे हैं कि “रविता की हत्या की गई है, उसे धोखे से रास्ते से हटाया गया है।”