कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में रास्ते के पुराने विवाद को लेकर ग्राम प्रधान के भाई की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और गोसाईं पट्टी गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है।
पुलिस के अनुसार कुशीनगर जिले के तमकुहीराज थाना क्षेत्र के गोसाईं पट्टी गांव में लंबे समय से रास्ते पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में विवाद चला आ रहा था। शुक्रवार की सुबह रास्ते को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी और देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। पुलिस के मुताबिक ग्राम प्रधान शंभू यादव के छोटे भाई भोला यादव (52) की दूसरे पक्ष के लोगों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी। तमकुहीराज के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) राकेश प्रताप सिंह, थाना प्रभारी सुनील कुमार वर्मा पुलिस टीम के साथ गांव पहुंचे। कुछ लोगों को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है।
इस संबंध में सीओ राकेश प्रताप सिंह ने बताया कि ग्राम प्रधान के भाई की हत्या के बाद पूरे गांव में तनाव बढ़ गया है। उन्होंने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है।