फरीदाबाद के तिंगाव थाना क्षेत्र के एक गांव में 11वीं की छात्रा के साथ रेप का मामला सामने आया है। पीड़िता खेत में बेहोश हालत में मिली। जो पिता की डांट से नाराज होकर बुआ के घर जाने की बात बोलकर निकली थी। परिजनों ने पीड़िता को इलाज के लिए बीके अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर है। पुलिस ने रेप से इनकार करते हुए कहा कि इस मामले में एक आरोपी गिरफ्तार कर लिया है।
फरीदाबाद पुलिस प्रवक्ता के अनुसार नाबालिग लड़की के पिता ने बताया कि वह ऑटो ड्राइवर हैं। सोमवार को उनकी बेटी डांट से नाराज होकर बुआ के घर जाने की बात बोलकर चली गई थी। लेकिन जब शाम तक वापस नहीं लौटी, तो उन्होंने उसकी तलाश शुरू कर दी। लेकिन काफी तलाश करने के बाद भी उनको लड़की का कोई सुराग नही लगा।
खेतों में बेहोशी की हालत में मिली नाबालिग
जब वह गांव के बाहर खेतों पर नाबालिग को तलाश कर रहे थे, तो खेतों पर लड़की बेहोशी की हालात में मिली। लड़की को थोड़ा होश आया तो वह उसने पूरी घटना बताई। जिसके बाद लड़की की खराब हालत होने के कारण वो उसको लेकर इलाज के लिए बीके अस्पताल पहुंचे। पिता का आरोप है कि 1 युवक ने उसकी लड़की के साथ रेप किया है।
आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है- पुलिस
पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, उसको जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा।