उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज की पांचवीं मंजिल पर बने सीमेंटेड पानी की टंकी में एक युवक की सड़ी-गली लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। पुलिस को शक है कि युवक की हत्या की गई और शव को पानी की टंकी में फेंककर ऊपर से स्लैब लगाकर छुपा दिया गया। पुलिस का कहना है कि लाश करीब 10 दिन पुरानी लग रही है। इस घटना ने मेडिकल कॉलेज की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि यहां भारी संख्या में सुरक्षा कर्मी तैनात रहते हैं, फिर भी इतनी बड़ी वारदात हो गई।
पानी में बदबू की शिकायत से खुला राज
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना सोमवार को उस वक्त उजागर हुई जब अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजन पानी में बदबू आने की शिकायत लेकर प्रशासन के पास पहुंचे। शिकायत के बाद सफाई कर्मचारी पानी की टंकी की सफाई करने पांचवीं मंजिल पर गए। वहां स्लैब हटाने पर अंदर लाश देख सभी के होश उड़ गए। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। कोतवाली पुलिस और फोरेंसिक टीम तुरंत मौके पर पहुंची।
मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम
सीओ सिटी संजय रेड्डी और मेडिकल कॉलेज के सीएमएस डॉक्टर एच.के. मिश्रा भी घटनास्थल पर मौजूद रहे। लाश इतनी सड़ी-गली और दुर्गंधित थी कि उसे बाहर निकालने में काफी मुश्किल हुई। कई घंटे की मशक्कत के बाद रात 10 बजे फायर ब्रिगेड की मदद से लाश को बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। हालांकि, अब तक शव की पहचान नहीं हो सकी है।
पानी की महत्वपूर्ण टंकी में मिला शव
महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज की पांचवीं मंजिल पर बनी यह पानी की टंकी अस्पताल के महिला वार्ड, पुरुष वार्ड और ओपीडी के शौचालयों को पानी की सप्लाई करती है। पानी में बदबू की शिकायत मिलते ही सफाई कर्मचारी टंकी की जांच करने पहुंचे, जहां उन्हें यह भयावह दृश्य मिला।
पुलिस ने शुरू की जांच, सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
इस मामले पर सीओ सिटी संजय कुमार रेड्डी ने बताया कि 6 अक्टूबर 2025 को थाना कोतवाली क्षेत्र में महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज की नई ओपीडी बिल्डिंग के ऊपर बने पानी की टंकी से एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है और जल्द ही शव की पहचान करने की कोशिश में लगी है। वहीं, इस घटना ने मेडिकल कॉलेज की सुरक्षा व्यवस्था की भी पोल खोल दी है, जहां इतनी बड़ी वारदात के बावजूद सुरक्षा में चूक हुई।