बिहार में सुपौल जिले के पिपरा थाना क्षेत्र के रतौली गांव में सोमवार को एक बच्चे की पानी से भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान महादेव मंडल के पुत्र रंजीत कुमार (7) के रूप में हुई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, रंजीत घर के पास खेल रहा था तभी वह खेलते-खेलते पास ही स्थित पानी भरे गड्ढे में चला गया और डूब गया। काफी देर तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, जिसके बाद उसका शव गड्ढे में मिला।
घटना की सूचना मिलते ही पिपरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।