बिहार में मधेपुरा जिले के पुरैनी थाना क्षेत्र में अपराधियों ने रविवार को डायन होने के शक में एक वृद्ध महिला की तेज धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर हत्या कर दी। वहीं घटना के बाद से मृतका के परिजनों में चीख-पुकार मची हुई है।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि वंशगोपाल गोठ बस्ती के वार्ड संख्या – 02 निवासी मोहम्मद रसूल की पत्नी मेहरून खातून (60) अपने दरवाजे पर खड़ी थी तभी अपराधियों ने तेज धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी। वहीं जब परिजनों ने घर के दरवाजे पर मेहरून खातून का खून से लथपथ शव देखा तो उनको गहरा सदमा पहुंचा। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं मृतका के बच्चों का आरोप है कि डायन होने के झूठे आरोप में उनकी मां को मार डाला। मृतका के तीन बेटे और तीन बेटियां हैं।
सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमाटर्म के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल भेज दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।