मध्यप्रदेश के अनूपपुर में पुलिस ने एक युवती की बड़ी साजिश का खुलासा किया है। युवती ने अपने भाई को जेल से छुड़ाने और पीड़ित परिवार पर राजीनामा का दबाव बनाने के लिए दो निर्दोष युवकों पर दुष्कर्म का झूठा आरोप लगाया था। जिसको लेकर पुलिस ने अब लड़की के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
कैसे रची गई साजिश
31 अगस्त को डायल-100 पर एक युवती ने फोन कर बताया कि दो अज्ञात व्यक्ति उसकी बहन को दुष्कर्म की नीयत से उठा ले गए हैं। उसने खुद को नाबालिग बताते हुए एक वीडियो बनाकर यौन शोषण का आरोप लगाया और दो युवकों के नाम भी बताए। जांच में पता चला कि आरोपित युवक उसी पीड़िता के सगे भाई हैं, जिसके साथ युवती का भाई पहले दुष्कर्म कर जेल में बंद है।
मोबाइल लोकेशन से खुला राज़
पुलिस ने जब दोनों युवकों की मोबाइल लोकेशन खंगाली तो वे घटना स्थल से कहीं और पाए गए। इसके बाद युवती से कड़ाई से पूछताछ की गई, जिसमें उसने स्वीकार किया कि यह पूरा मामला उसकी ओर से रची गई साजिश थी।
क्यों रचा षड्यंत्र?
दरअसल, युवती का सगा भाई 15 साल की नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में ढाई साल से जेल में सजा काट रहा है। युवती चाहती थी कि पीड़ित परिवार दबाव में आकर राजीनामा कर ले, ताकि उसका भाई जेल से छूट सके। इसी वजह से उसने पीड़ित परिवार के दो निर्दोष भाइयों को झूठे दुष्कर्म केस में फंसाने की कोशिश की।
पुलिस की कार्रवाई
अनूपपुर SP मोती उर रहमान ने बताया कि पूरे मामले की जांच कोटमा SDOP को सौंपी गई है। जांच पूरी होने के बाद युवती के खिलाफ झूठी शिकायत और निर्दोष भाइयों को फंसाने की साजिश रचने पर केस दर्ज किया जाएगा। पुलिस का मानना है कि यह घटना न केवल झूठे आरोपों की गंभीरता को दिखाती है, बल्कि यह भी बताती है कि ऐसे मामलों में तकनीकी जांच कितनी अहम है।