छत्तीसगढ़ के दुर्ग ज़िले से एक हिलाने वाली खबर सामने आई है। एक नवविवाहिता ससुराल वालों से इतनी प्रताड़ित हो गई कि फंदे पर झूलकर जान दे दी। जब दहेज लोभियों की आग बुझी नहीं तो एक और बेटी ने जीवन को खत्म करनी ही अच्छा समझा और फंदे पर लटककर अनमोल जिंदगी को खत्म कर लिया। ये शर्मसार करने वाली घटना मोहन नगर थाना क्षेत्र की है।
25 वर्षीय नवविवाहिता प्रीति सिंह ने ससुराल में मिल रही प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। दिनांक 28 अगस्त को गेंदी डबरी, वार्ड-13 के प्रीति सिंह के पिता आमेश्वर सिंह उनकी बेटी के घर में ही फांसी लगाकर जान देनी की सूचना दी थी ।
थाना प्रभारी और वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में गठित विशेष टीम ने जब मामले की तहकीकात की, तो प्रीति की आत्महत्या के पीछे एक गहरी और दिल दहला देने वाली कहानी सामने आई। जांच में स्पष्ट हुआ कि प्रीति को लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। उसके पति मुकेश सिंह, ससुर आमेश्वर सिंह, सास गिरिजा देवी और रिश्तेदार योगिता दुबे द्वारा उस पर निरंतर दबाव डाला जा रहा था दबाव इतना बढ़ गया कि प्रीति ने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया।
चारों आरोपी पुलिस गिरफ्त में
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। आरोपियों में पति मुकेश कुमार सिंह, ससुर आमेश्वर सिंह सास गिरिजा देवी और योगिता दुबे ने गुनाह को कबूल कर लिया है। लिहाजा पुलिस आगे की जांच कर रही है