इंदौर में अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही। आए दिन रेप, चोरी और हत्या की घटनाएं सामने आती रहती है। ताजा मामला कनाडिया थाना क्षेत्र का है। जहां स्थित मिलन हाइट्स बिल्डिंग में शनिवार तड़के एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। व्यापारी चिराग जैन की उनके ही पूर्व व्यवसायिक साझेदार विवेक जैन ने चाकू मारकर बेरहमी से हत्या कर दी।
दरअसल आरोपी विवेक जैन ने सुबह घर में घुसकर चिराग जैन पर हमला कर दिया। चाकू से किए गए ताबड़तोड़ वारों में चिराग की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के वक्त चिराग की पत्नी बाहर गई हुई थी लेकीन उनका बेटा घर पर ही मौजूद था, जिसने हमलावर को पहचान लिया। जिसमें सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
आरोपी की तलाश में पुलिस ने टीमें गठित कर दी हैं और आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। प्रारंभिक जांच में आपसी विवाद और पूर्व व्यावसायिक मतभेद को इस हमले की वजह माना जा रहा है। कनाडिया पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।