मुरादाबाद: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को मुरादाबाद के पीपली गांव में पहुंचे जहां उन्होंने यहां अटल आवासीय स्कूल का उद्घाटन किया। इसके साथ ही एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान सीएम ने कहा कि सपा ने गणपति की अवमानना की इसलिए इनके नेताओं की बुद्धि गदे जैसे हो गई है।
संबोधन के दौरान सीएम ने कहा कि जब कल्याण सिंह जी की सरकार में स्कूलों में ग से गणेश पढ़ाया गया तो सपा ने विरोध किया। उस समय सपा ने कहा था- ग से गणेश नहीं ग गधा होता है। सपा ने प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को बुरी तरह तहस-नहस किया। ये पीडीए का रोना रोते हैं। आज इन्हें पीडीए की चिंता सता रही, लेकिन पीडीए की पाठशाला में क्या पढ़ाया जा रहा।
सीएम ने यहां अटल आवासीय स्कूल का उद्घाटन किया। कहा- सपा को शिक्षा का मॉडल देखना है, तो इस स्कूल को देखें। नकल कराना सपा के जीवन का हिस्सा था। उन्होंने नकल करा-कराकर युवाओं को खोखला किया। उन्होंने यह भी कहा कि पहले की नौकरियों में चाचा, बबुआ, भतीजा अलग-अलग डकैती डालते थे।