राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। सोमवार की सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान महिला कांग्रेस सांसद आर सुधा के साथ झपटमारी की वारदात हुई। तमिलनाडु के मयिलादुथुराई लोकसभा क्षेत्र से सांसद आर सुधा जो तमिलनाडु भवन के पास सुबह की सैर पर निकली थीं, तभी कुछ बाइक सवार बदमाशों ने उनकी सोने की चेन लूट ली और मौके से फरार हो गए।
चाणक्यपुरी इलाके में हुई घटना-
सांसद आर सुधा ने खुद को बचाने की कोशिश की, जिससे संघर्ष के दौरान उन्हें कई चोटें भी आई हैं। यह घटना चाणक्यपुरी इलाके में पोलैंड दूतावास के पास हुई, जो कि दिल्ली का एक पॉश और सुरक्षित माना जाने वाला इलाका है। इस वारदात के बाद से दिल्ली में आम लोगों, खासकर महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं।
गृहमंत्री को लिखा पत्र-
घटना के तुरंत बाद सांसद ने पुलिस को सूचना दी। दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है और बदमाशों की तलाश में जुट गई है। इस बीच, सांसद आर सुधा ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को एक पत्र लिखकर अपने साथ हुई वारदात की जानकारी दी। उन्होंने गृहमंत्री से अपराधियों का पता लगाने और उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए अधिकारियों को निर्देश देने की अपील की है।
AAP का दिल्ली सरकार पर निशाना
इस घटना पर विपक्षी दल आम आदमी पार्टी (AAP) के नेताओं ने दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला है। AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पहले ट्विटर) पर एक लंबा पोस्ट करते हुए दिल्ली की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए।