सोमवार शाम (4 अगस्त) को दिल्ली के द्वारका मोड़ इलाके में अचानक गोलियों की बौछार हो गई। चश्मदीदों के मुताबिक, तीन बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। कुल 19 गोलियां चलाई गईं, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।
किसे गोली मारी गई?
पुलिस जांच में पता चला कि घायल युवक का नाम मोहित है, जिसकी उम्र 28 साल है और वह हरियाणा के रोहतक जिले के कबूलपुर घिटौली गांव का रहने वाला है।
मोहित को बदमाशों ने करीब से गोली मारी।
हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया।