बिहार के भागलपुर जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां रविवार देर रात डीजे लदे वाहन के बरसाती नदी में गिर जाने से पांच कांवड़ियों की मौत हो गई। वहीं इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।
डीजे वाहन पर लगभग 9 लोग सवार थे, 5 की दर्दनाक मौत
मिली जानकारी जानकारी के अनुसार, घटना भागलपुर जिला के शाहकुंड -भागलपुर मुख्य पथ की है। मृतकों की पहचान संतोष कुमार , मनोज कुमार, विक्रम कुमार, अंकुश कुमार और विक्रम कुमार के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि मरने वालों में सभी छात्र थे, और उच्च विद्यालय शाहकुंड में पढ़ते थे। मरने वालों में पूरानी खेरही गांव के तीन और कसवा खेरही गांव के दो है। बताया जा रहा है कि डीजे वाहन पर लगभग 9 लोग सवार थे, जिनमें डूबने से 5 की दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, पिकअप वैन में सवार नौ श्रद्धालु कल देर रात को सुल्तानगंज से जल लेकर बांका जिले के ज्येष्ठनाथ धाम मंदिर जा रहे थे, तभी रास्ते में महंथ बाबा स्थान के पास सड़क पर बिछे बिजली के तार के संपर्क में पिकअप वैन आ गया। बिजली के झटके से गाड़ी के चालक द्वारा अपना नियंत्रण खो देने की वजह से पिकअप वैन सड़क किनारे बरसाती नदी में पलट गया। इस घटना में पांच श्रद्धालुओं की मौत दब कर हो गई, जबकि अन्य दो घायल हो गये। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां 5 को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मोटर वाहन दुर्घटना अधिनियम के तहत सभी मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता मुहैय्या कराई जाएगी। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर के जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है।